Wednesday, 1 May 2019

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए-5 आसान तरीके

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए- कुछ आसान तरीके हिंदी मे

अब आपको भी पता चल गया कि WhatsApp से पैसा कमाया जा  सकता है दुनिया के हर किसी के पास स्मार्टफोन है और व्हाट्सएप के बारे में जानकारी. आज तक  हम  WhatsApp पर Chat के साथ साथ Audio,Video और Photo को ही Share करते थे लेकिन अब हम WhatsApp से पैसा भी कमा सकते हैं.

WhatsApp दुनिया का एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे हर कोई यूज़ करता है  और इतना पॉपुलर एप्स कोई नहीं है तो व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए मैं आपको आसान तरीके बताने वाला हूं इस पोस्ट में तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए और फॉलो कीजिए
शायद आप सभी सोच रहे होंगे तो व्हाट्सएप पैसे कैसे देगा तो आप सभी को मैं बता दूं कि व्हाट्सएप पैसे नहीं देता है लेकिन आप WhatsApp पर बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं घर बैठे इसके बारे मे नीचे डिटेल में बताया गया है इसे ध्यान से पढ़ते रहिए

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए-

WhatsApp से पैसे कमाने से पहले इसे जान लीजिए कि आपके पास क्या क्या होना चाहिए-

·       एक Smartphone
·       Internet Connection
·       WhatsApp Group

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास तीन चीज होना जरूरी है Smartphone, Internet  Connection और WhatsApp Group इन तीन चीजों के बिना आप व्हाट्सएप से पैसा नहीं कमा सकते है
यदि आपके मोबाइल में WhatsApp App Install है तो बहुत अच्छा यदि आपके मोबाइल में WhatsApp App Install नहीं है तो आप इसे Play-store से डाउनलोड कर सकते हैं या इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें Play Store में WhatsApp Search कीजिएगा तो यह बहुत ही आसानी से आपको मिल जाएगा फिर उसे Install कर लीजिए.



WhatsApp से पैसा कमाने का उपाय

WhatsApp से पैसा कमाने के लिए बहुत लोगों का व्हाट्सएप नंबर आपके पास होना चाहिए जितना अधिक नंबर आपके पास रहेगा उतना ही earnings अधिक होगी फिर आपको उन सब को एक ग्रुप में add करना होगा यदि आपने ग्रुप नहीं बनाया व्हाट्सएप पर  तो बना लीजिए और उन सब को ऐड कीजिए और अपने फैमिली को भी ऐड कीजिए फ्रेंड को ऐड कीजिए जितना हो सके उतना अधिक लोगों को ऐड कीजिए.
यदि ग्रुप नहीं बनाते हैं तो आप उन सब लोगों कुछ Share कीजिएगा तो उसमें आपको बहुत काफी समय लग जाएगा एक साथ में अधिक लोगों के पास शेयर करने के लिए आपके मोबाइल के व्हाट्सएप में Broadcast का ऑप्शन होगा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे 256 लोगों के पास एक साथ शेयर कर सकते हैं.

WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके

·       Affiliate Marketing
·       Link Shortening
·       Online Teaching
·       Referral Program
·       PPD Networking

  • Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से बहुत कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं घर बैठे
बहुत सारे ऐसे कंपनियां हैं जो अपने Products को Affiliate Provide करती है जिस पर हमें अपना Account बनाना पड़ता है
इन साड़ी कंपनियों का Products हमें WhatsApp पर अपने ग्रुप में शेयर करना पड़ता है और हमें सेल करना पड़ता है Products सेल होने पर इन कंपनियों से हमें Commision मिलता है Affiliate Marketing की दुनिया में WhatsApp हमें इन कंपनियों का Products सेल करने में
काफी मदद करता है जिससे हम पैसे कमाते हैं

Affiliate Product Provide करने वाली कंपनियां है जैसे-

  • Amazon
  • Flipcart
  • payoom
  • eBay etc
Part Time Job करने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिससे हम घर बैठे ऑनलाइन earnings कर सकते हैं Affiliate Products Provide करने वाली कंपनियों का Products हमें अपने ग्रुप में व्हाट्सएप पर Share करना और उसको प्रमोट करना है इसके बारे में बताना और कोई फ्रेंड उसको खरीदता है तो उसमें हमें कमीशन दिया जाएगा यह बहुत ही अच्छा तरीका है व्हाट्सएप पर पैसे कमाने के लिए



  • Link Shortening

Link Shortening के नाम से ही आपको शायद पता चले गया होगा किसी भी Websites के Link को Short काटना Link Shortening के नाम से जाना जाता है तो आप सभी को मैं बता दूं. इसमें Popular Website के Link को छोटा करके उसको Share करना होता है जब आपके द्वारा Share किए गए Shortening पर जब कोई क्लिक करता है तो उस पर आपको पैसे बनेंगे.

Link को Shortening करने के लिए कुछ Platform है जिसका आप Help ले सकते हैं-
·       Adf.ly
·       Linkshrink.net
·       Shorte.st
·       Linkbucks.com
·       Short.am

यहां पर किसी भी Popular Website का Link को इस Platform के द्वारा Short कर सकते हैं और उसे शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं इससे भी आप जितने लोग को Share करते हैं उस पर जितना अधिक Click आता है इतना अधिक आपको पैसा बनेगा यह भी Online पैसा कमाने के लिए WhatsApp से बहुत अच्छा जरिया है जिसे घर बैठे अच्छा खासा earnings कर सकते हैं



  • Online Teaching

यदि आपको किसी Field में अच्छी तरह की जानकारी हैं जैसे- Mathmatics, हिंदी, भूगोल English Online Marketing, Job Exam की तैयारी कैसे करें, इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें, Online पैसे कमाने की तरीका, Youtube से संबंधित Knowledge, Blogger से संबंधित इत्यादि में से किसी फील्ड में आपको अच्छी तरह जानकारी हैं तो इसका Class आप घर बैठे Online करा सकते हैं जिसे आप पैसे कमा सकते हैं
जिस Field में आप Interested हैं उस फील्ड में Interested लोग आपसे संपर्क करेंगे और आपसे इसका क्लास करेंगे उसके बदले आपको पैसे देंगे. इसके लिए आपको WhatsApp पर बहुत सारे ग्रुप में ऐड होना होगा और Interested लोग आपसे के साथ Add होंगे जिसे आपकी earnings बढ़ेगी



  • Referral Program

WhatsApp पर थोड़ा समय लगा कर पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा जरिया होता है शायद आपको WhatsApp पर ऐसा कोई जरूर कोई एप्स का Link भेजा होगा जिस पर click करते हैं उसका पेज Registration पेज Open हो जाता है जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन करने को बोलता है और आप उस पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उसको पैसा मिलता है जिसने आपको भेजा था
स्पष्ट रूप से कहां जाए तो Play-Store में बहुत ऐसी एप्लीकेशन है जिसका लिंक आप अपने फ्रेंड के पास शेयर करते हैं और आपके द्वारा Share किए गए लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को Install करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे

ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जैसे कि Paytm, Phone-Pe etc. बहुत ऐसी एप्लीकेशन होती है जिसे इंस्टॉल करने के लिए उसमें Referral कोड बनती है और उसमें कोई आपका Referral Code डालता है तो उसे आप पैसे कमा सकते हैं तो यह भी बहुत अच्छा जरिया है WhatsApp पर पैसे कमाने के लिए



  • PPD Networking

PPD Networking यानी Pay Per Download Networking
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए यह भी बहुत ही अच्छा जरिया है. PPD Network पर सबसे पहले आपको Account बनाना पड़ता है उसके बाद उस पर आप Photo, Video, Application को Upload कर सकते हैं और उसका लिंक आप अपने फ्रेंड के पास शेयर कर सकते हैं आपके द्वारा Share की गई लिंक पर क्लिक करके कोई उस photo, Video, Application को डाउनलोड करता है तो उससे आपको पैसे मिलेंगे


  • Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी को बताया कि WhatsApp से पैसा कैसे कमा सकते हैं और इसके कुछ तरीके. 
मुझे पूरी आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी आप सभी पाठ पाठकों या Readers से मेरा छोटा सा Request है इस जानकारी को अपने family, रिश्तेदार, Friends को शेयर करें ताकि हमें इस फील्ड में जागरूकता मिल सके

मेरा हमेशा कोशिश रहता है की मैं अपने पाठकों को हर तरह से हेल्प कर सकूं यदि आपको किसी प्रकार की Dout है तो आप हमें Comments करके जरूर बताएं मुझे आपकी कमेंट पढ़ने में और उसका Reply देने में बहुत खुशी होगी
इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नसा और उत्सुकता दिखाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Network जैसे कि Facebook, Google+, twitter इत्यादि पर जरूर शेयर करें. 

57 comments:

  1. 9580474192sv6585500@gmail.com

    ReplyDelete
  2. My wharsop is search for download

    ReplyDelete
  3. Wàrshop Sri passa kicysi kmayi

    ReplyDelete
  4. Mujhe video aap chahiye free

    ReplyDelete
  5. 𝓛𝓲𝓿𝓮 𝓬𝓱𝓪𝓽

    ReplyDelete
  6. nabibrajofficialchannel@gmail.com

    ReplyDelete
  7. 𝑭𝒓𝒆𝒆 𝒗𝒊𝒅𝒆𝒐 𝒄𝒂𝒍𝒍𝒊𝒏𝒈

    ReplyDelete