Monday, 13 May 2019

Facebook account को Delete करने का तरीका सीखिए

 फेसबुकअकाउंट को डिलीट करने का तरीका सीखिए
 फेसबुकअकाउंट को डिलीट करने का तरीका 

 फेसबुक अकाउंट को Deactivate और Delete करने का तरीका

  दोस्तों इस पोस्ट में हम आप सभी को बताया हूं कि Facebook account को हमेशा के लिए कैसे Delete या deactivate कर सकते हैं आप बहुत ही आसानी से तो फिर से तो आप सभी सिखना चाहते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को deactivate or delete करने के लिए  तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और फॉलो कीजिए

पहले के अपडेट में था कि हम अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करते थे लेकिन हमारा फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं होता था और फिर से एक्टिव हो जाता था लेकिन अभी कि आप डेट में ऐसा नहीं होता है फेसबुक अकाउंट को एक बार डिलीट कर देने पर वहा फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है इसके साथ में फेसबुक ने एक और अपडेट दिया है कि आप फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो उसको आप डीएक्टिवेट कर सकते हैं और आप जब चाहें उसे फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं

यदि आप सीखना चाहते हैं की फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेट कैसे करते हैं तो इस post को ध्यान से पढ़ते रहिए इस पोस्ट में मैं सब कुछ बताया हूं  आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं

  फेसबुक अकाउंट को Deactivate और Delete करने का कारण

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने नाम पर बहुत सारे फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और बाद में किसी कारणवश हमें अपने फेसबुक अकाउंट को हमें अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट करना पड़ता है
तो चलिए अब हम आप सभी को बता देते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं

 Facebook account को डीएक्टिवेट और डिलीट करने के लिए

Step-1.  अपनी User I'd  and Password से फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करना है

Step-2.  3line पर क्लिक करना है 

Step-3.  फिर Setting & privacy पर करना है

Step-4.  फिर settings पर क्लिक करना है

Step-5.  पेज पर scroll down करके थोड़ा सा नीचे आना है Account ownership and control पर क्लिक करना है

Step-6.  फिर Deactivation and Deletion को select करना है

नोट- आपको यहां पर दो option मिलेगा पहला Deactivate account दूसरा Delete account आपको इसमें से एक को select करना है यदि आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो डीएक्टिवेट पर क्लिक करना है या आप अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट अकाउंट को select करना है 

Step-7.  Continue to Deactivate account या Delete account  पर क्लिक करना है

step-8.  Password enter करके continue पर click करना है 

Note- आपका Facebook account Deactivate या Delete हो जाएगा

0 comments:

Post a Comment